आज रोने दो ...

मालूम था ये दिन भी आएगा ,
मगर ये नहीं के क्या दे जाएगा,
वो हंसी अब सिर्फ कानों में गूंजेगी,
कोई गुंचा अब सपनों में गून्थेंगे ,

वो दोस्ती अब सिर्फ किताबी पन्नों में रहेगी ,
वो यादें अब हम जीते रहेंगे ...
बचाके रखे थे आंसू ....
स्याहियों में उलझकर आज खोने दो,
मन कहता है मेरा, आज रोने दो ...

बातें वो इस चेहरे पे मुस्कान ले आती थी ,
गाना वो तुम्हारा दिल में उतर जाता था,
इंतज़ार करते  थकते  नहीं थे कभी ,
मदद करने में कमी रखते नहीं थे कहीं ...
वो साथ, वो दोस्ती, अब किताबी पन्नों में रहेगी,
उस चेहरे पे आज गम की कलियाँ खिलने दो,
बचाके रखे थे आंसू ...

स्याहियों में उलझकर आज खोने दो,
मन कहता है मेरा, आज रोने दो ...

कहना था बहुत कुछ ,
पर दिल कमज़ोर है थोडा ,
बातें ज़बां  पे लाने की फितरत नहीं है इसकी ,
समझ जो जाते थे वो दोस्त बिना कुछ कहे ,
खामोशी बनाये रखने की वो आदत जो इसकी,
दिल कहता है अब ये चुप्पी तोड़ने दो ...
बचाके रखे थे आंसू ...
स्याहियों में उलझकर आज खोने दो,
मन कहता है मेरा, आज रोने दो ...


dedicated to the last day at school.

Comments

Vidisha Barwal said…
thank you :) actually it was the last day at school and i felt myself swept up into the traffic of all the memories!
Apoorva Tikku said…
Aaj rula hi diya tune :')
I'll remember all the good times we had, forever :D
sInneR(SAN) said…
That farewell of 12th :(
Vidisha Barwal said…
hehe....hmm!
but in my case it was the last day of exam :)
Himanshu Bisht said…
yup i did got that ...i can understand this emotion very well..m not scaring u but i bet this emotion z going to get deeper with each passing day :)

It was 2002 when i passed out of school and i still miss it like anything:)

Popular Posts

डरती हूँ मैं

याद ही है तेरी बस!

Dear Spiti