तू है अब यहाँ
तू है अब यहाँ ,
एक नयी ख़ुशी सी ,
पुरानी कहानी की किरचें ,
हैं जो बुझी सी ...
अंधेरों के पीछे से ,
छिटकती जैसे तज़ल्ली ,
हर राह, हर बात चली जो,
रह गयी थमी सी... |
तू है अब यहाँ ,
एक नया सुकून ,
तेरी हंसी में शरारत,
और मस्तियाँ उटकी सी...
ख़ुशी के तराज़ू में,
कुछ नहीं उधार अब,
इधर - उधर की खिल्ली ,
हर आवाज़ बे बाक सी ...
तू है अब यहाँ ,
एक नयी ख़ुशी सी...|
एक नयी ख़ुशी सी ,
पुरानी कहानी की किरचें ,
![]() |
diye jalte hain, phool khilte hain, badi mushkil se magar duniyaa mein dost milte hain :) #oldsonglyrics |
अंधेरों के पीछे से ,
छिटकती जैसे तज़ल्ली ,
हर राह, हर बात चली जो,
रह गयी थमी सी... |
तू है अब यहाँ ,
एक नया सुकून ,
तेरी हंसी में शरारत,
और मस्तियाँ उटकी सी...
ख़ुशी के तराज़ू में,
कुछ नहीं उधार अब,
इधर - उधर की खिल्ली ,
हर आवाज़ बे बाक सी ...
तू है अब यहाँ ,
एक नयी ख़ुशी सी...|
Comments