शायद नयी धुप है... या कोई बारिश ...
जागी सी मेरे पास आई ,
माड़ी सी धुंध में,
सब वीरान करने ,
नज़रें कुछ समझ ना पायी ,
सब साथ चले ,
ना कोई गुनाह, ना कुछ साबित ,
फिर भी छपी वो कहानी ,
मन-गढ़ित , सब ठहरे रह गए ,
शायद कोई कोशिश है... या किसी की रंजिश...
वो साँझ ,
जब छूट गए पीछे मेरे कुछ दोस्त ,
भारी मन आगे चला, भरी भीड़ में अकेला ,
उन आंसुओं की बरखा में,
चंद बूंदें मेरी भी थी ,
नज़रें फिर आशुफ़्ताह थी,
वो रात ,
आक़िबत-ए -कार एक खबर लायी ,
हाँ फिर मिल जाएंगे गुम थे जो,
बुनी हुई भूल-भुलैय्या में ,
नज़रें भरी असमंजस में ,
हाथ में थमे कुछ इख्तियार ,
शायद सुहानी मुलाक़ात हो... या कोई ख्वाहिश...
वो भ्याग , एक बार फिर ,
जागी सी मेरे पास आई ,
माड़ी सी धुंध में,
सब रौशन करने ,
नज़रें कुछ समझ ना पायी ,
शायद नयी धुप है... या कोई बारिश ...
Comments