तुम रुको तो कुछ बात बने
सीली सीली यादों को ,
अर्सों की धुप मिले ,
दूरी ये दूर हो ,
फिर नया अफ़साना चले,
अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने...
मुलाकातों की रेल ,
ठहाकों की फुहार बहे ,
फिर दिन ढलने लगे ,
चिड़ी -चिक्के का वो खेल चले ,
अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने...
थोड़े सोये , थोड़े जागे ,
हम तुम जब यूँ बात करें ,
आधी रात तले ,
नींदों को भी बेहोश करें ,
अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने...
अनगिनत बातों का ,
फिर वो बाज़ार बने ,
अनकही रह गयी जो ,
मेरी खामोशी मुझपे वार करे,
अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने...
अजनबी से थे ,
शाायद इत्ने भी नहीँ ,
तुम्हारे जाने से क्यूँ मेरी ,
आँखें मुझे नम मिलें ,
अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने...
अर्सों की धुप मिले ,
दूरी ये दूर हो ,
फिर नया अफ़साना चले,
अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने...
मुलाकातों की रेल ,
ठहाकों की फुहार बहे ,
फिर दिन ढलने लगे ,
चिड़ी -चिक्के का वो खेल चले ,
अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने...
थोड़े सोये , थोड़े जागे ,
हम तुम जब यूँ बात करें ,
आधी रात तले ,
नींदों को भी बेहोश करें ,
अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने...
अनगिनत बातों का ,
फिर वो बाज़ार बने ,
अनकही रह गयी जो ,
मेरी खामोशी मुझपे वार करे,
अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने...
अजनबी से थे ,
शाायद इत्ने भी नहीँ ,
तुम्हारे जाने से क्यूँ मेरी ,
आँखें मुझे नम मिलें ,
अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने...
Comments
Teri raftar me vo joonu aaye..
Vo rukkar intezaar kare tera..
Or tere dil ko sukun aaye..
Best Of Luck.. :)
Way to go blogger :)
Miss You Buddy :) :P