Posts

Showing posts from 2014

A beautiful beast!

Image
Cold winds Crossed the room Their silhouette Playing hide and seek Fingers running on the lightful pet rocks Froze to slowness   The silent darkness Is a transitory night guest Holding the dawn from waking up For some brighter days These hands await in quest Frozen in a misty haste High peaks ready to bow The grandeur of the golden plate   Till then These curvy clouds Taking the shelter in To much crossness This cold night  See how it's turning in   Its savageness, the cruelty This calm night Bound by brutality Up for a cold feast A feathery crystal A snowflake This cold ... a beautiful beast!

शायद नयी धुप है... या कोई बारिश ...

Image
(continued  Ragged up! Sem 3 ) वो भ्याग , जागी सी मेरे पास आई , माड़ी सी धुंध में, सब वीरान करने , नज़रें कुछ समझ ना पायी , शायद बुरी खबर है... या कोई साज़िश ... वो दिन , सब साथ चले , ना कोई गुनाह, ना कुछ साबित , फिर भी छपी वो कहानी , मन-गढ़ित , सब ठहरे रह गए , शायद कोई कोशिश है... या किसी की रंजिश... वो साँझ , जब छूट गए पीछे मेरे कुछ दोस्त , भारी मन आगे चला, भरी भीड़ में अकेला , उन आंसुओं की बरखा में, चंद बूंदें मेरी भी थी , नज़रें फिर आशुफ़्ताह थी,  शायद कोई गुहार हो..या कोई गुज़ारिश.. वो रात , आक़िबत-ए -कार एक खबर लायी , हाँ  फिर मिल जाएंगे गुम थे जो, बुनी हुई भूल-भुलैय्या  में , नज़रें भरी असमंजस में , हाथ में थमे कुछ इख्तियार , शायद सुहानी मुलाक़ात हो... या कोई ख्वाहिश...  वो भ्याग , एक बार फिर , जागी सी मेरे पास आई , माड़ी सी धुंध में, सब रौशन करने , नज़रें कुछ समझ ना पायी , शायद नयी धुप है... या कोई बारिश ...

The Ragged up THIRD SEMESTER

Image
AUGUST 2013 College. Semester 1. We were freshers then. Seniors had called at the good old 'adda' - the OAT (open air theatre). "han bhai, shudhh hindi mein intro... roll no 1? ... " "collar chadhaa...sleeves down.." "seniors ko wish karni hai.." "ye baal bade bade, kal kate hue hone chaahiye..." . All said with flaunting senority, apparent seriousness but still some smile and fun. Okay so this is how it happens. Its every year's story. Architecture requires interaction. It happened with our seniors, their seniors, their seniors' seniors ... forming a tradition. Sheets, Models, Seniors, Interaction...more interaction...friends, fun, parties...some more interaction and a senior-junior bond is formed. You develop rivalries with some seniors while some become your favorite. AUGUST 2014 New Semester. Semester 3. We are seniors now. And what does every senior batch await for? Juniors. Although we had it clear that we would not

मुझे रहने दो बस कुछ दिन और

मुझे रहने दो , कुछ दिन और, उलझनों से दूर, सुलझी हुई  बरखा में ... आतिशों की चमक से परे , जहाँ  घनेरी परछाई है , डुबडुबाती किश्ती से दूर, किसी पृथक किनारे में ... रेशमी धागों के बुने जालों से परे, जहाँ भीनी सरसों महकती है , वक़्त की कड़ियों से दूर , किसी नायाब नज़ारे में ... मुझे रहने दो , बस कुछ दिन और, बस यहीं मुझे , मेरे घर में...।

तू है अब यहाँ

Image
तू  है अब यहाँ , एक नयी ख़ुशी सी , पुरानी कहानी की किरचें , diye jalte hain, phool khilte hain, badi mushkil se magar  duniyaa mein dost milte hain :) #oldsonglyrics   हैं जो बुझी सी ... अंधेरों के पीछे से , छिटकती जैसे तज़ल्ली , हर राह, हर बात चली जो, रह गयी थमी सी... | तू है अब यहाँ , एक नया सुकून , तेरी हंसी में शरारत, और मस्तियाँ उटकी सी... ख़ुशी के तराज़ू में, कुछ नहीं उधार अब, इधर - उधर की खिल्ली , हर आवाज़ बे बाक सी ... तू  है अब यहाँ , एक नयी ख़ुशी सी...|

Two months

Vacations!  And with them arrived heaps of plans like dancing, singing, drawing, playing, reading, writing and what not!  All trashed! All overcome by SLEEP. 'Going places' and doing above mentioned things occurred on a slow note though. College is about to begin and I haven't had a sound sleep for so many nights... Looks like I'm feeling afraid.  Afraid of careless carefree days being snatched soon,  afraid of the fear of completion of sheets assigned in the studio, afraid of whether I'd be doing well this time or not, afraid of landing up into irrelevant conflicts... Blow!   I have stopped thinking all about it and only decided to work hard and harder in the coming days. Two months and so many thoughts,  second thoughts...fourth thoughts... Haha... Then the last thought- give peace a chance.   I danced,  I sang,  I played, I drew,  I read,  I cooked, I slept, I visited places---that's the story of every vacation, keeping them simple and happy each time.   B

तुम रुको तो कुछ बात बने

सीली सीली यादों को , अर्सों की धुप मिले , दूरी ये दूर हो , फिर नया अफ़साना चले, अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने... मुलाकातों की रेल , ठहाकों की फुहार बहे , फिर दिन ढलने लगे , चिड़ी -चिक्के का वो खेल चले , अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने... थोड़े  सोये , थोड़े जागे , हम तुम जब यूँ बात करें , आधी रात तले , नींदों को भी बेहोश करें , अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने... अनगिनत बातों का , फिर वो बाज़ार बने , अनकही रह गयी जो , मेरी खामोशी मुझपे वार करे, अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने... अजनबी से थे , शाायद इत्ने भी नहीँ , तुम्हारे जाने से क्यूँ मेरी  , आँखें मुझे नम मिलें , अगर तुम रुको ,तो फिर कुछ बात बने...

हमारी दोस्ती

नयी बातें , और मुस्कुराहटों पे टिके अपने दिन , बरसात में भीगी भीगी सी हमारी दोस्ती... पंछियों सी उड़ान , और तारों की झिलमिल, राह चलते फूलों सी महकी हमारी दोस्ती ... देखना वो ठेले , और मस्त मेले की शाम , चाट जैसी चटपटी चखती हमारी दोस्ती ... रूठे जो एक बार , दो बार मनाया कच्चे धागे की डोर पे यूँ ठहरी हमारी दोस्ती ... कुछ अन -बन , जाने क्यों , बात हो ना पायी , खामोशियों की सर्दी में ठिठुरती हमारी दोस्ती ... अब इंतज़ार , गागर में पत्थर डलने का , यूँ रह गयी रूखी -सूखी सी हमारी दोस्ती ...

नीलम

  While coming back to the hostel with my friends from the monotonous college day: A small girl was playing with the sand nearby our hostel where some construction work is going on. "अरे , कितना पाला  बच्चा  है... (पाला = प्यारा )....." .... "देख देख...  कैसे खेल रही  है रेत में..." Her big eyes rolled as I moved towards her to take the photograph. "क्या नाम है ?..." Her mother working behind replied, "नीलम " ! Her small hands pressing hard against the sand were trying to get hold of it but to her surprise, the sand magically slipped away every time. Numb to this fickle society, her innocence overpowered my fears about this partial world, the unruly world, the challenges of life... And I'm reminded of Taylor's song:- "Wasn't it easier in your fire-flying catching days , When everything out of reach some-one bigger brought down to you, Wasn't it beautiful runnin' wild' 'til you fell asleep,

भेज दो पैग़ाम

भेज दो पैग़ाम ब्यास की उन लहरों को , आज खुश हूँ मैं, मेरी प्यास कुछ इस तरह आराम हुई है, मेरी पलकों की गीली कतारों को सूखता देख, दुनिया भी किस कदर हेरान  हुई है। जाड़े के मौसम में, जम गए जो हाथ , पन्नों से यूँ ही गुफ्तगू कर रहे, कि कलम भी पहली बार मुझसे किस कदर परेशान हुई है। भेज दो पैगाम इन बर्फीली हवाओं को, आज खुश हूँ मैं, बड़े दिनों बाद, मेरे आँगन में चाँद की रौशनी यूँ छिटकी है , कि तारे भी ख़याल कर रहे इस तरह, दर पे मेरे ये कैसी आज करामात हुई है।।

वक़्त की रेत

चक्के  खेलते थे और चाँद तले, छत के ऊपर कुछ अपना ही गुनगुनाते थे हँसते थे, तू मुझपे, मैं तुझपे, देखती थी तू उस बरखा में , मैं फिसल तो नहीं गई ... अब तो बरसात भी नयी और चाँद भी कुछ और, वक़्त की रेत, जो फिसल गयी । साईकल में अपने पीछे बिठाकर काफी चक्कर काटे थे , मोहल्ले में जब रात को, गहरे कितने सन्नाटे थे कोई कहानी फिर भी हम फ़ुसफ़ुसा ही जाते थे , बचपन कि वो बातें , अब यादों का बवाल हो गयी, ज़िन्दगी हमारी अलग रास्तों पर , निसार हो गयी अब तो तू भी दूर , मैं भी ग़ुम  कहीं और, वक़्त की रेत, जो फिसल गयी ।।